Cat Fight With Snake: हरे सांप और बिल्ली के बीच हुई ऐसी लड़ाई, तड़ातड़ बिल्ली ने जड़ा थप्पड़
Green Snake Viral Video: सोशल मीडिया में आपने जानवरों की लड़ाई का वीडियो देखा होगा. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्ली हरे सांप से जबरदस्त लड़ाई करते नजर आ रही है. सांप जैसे ही मुंह खोलकर बिल्ली पर हमला करने की कोशिश करता है बिल्ली उसपर झपट्टा मारती है और सांप पर पंजे से बार बार वार करती है. दोनों की लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.