पानी की जगह पाइप चाटती दिखी प्यासी बिल्ली, बेवकूफी का वीडियो वायरल हो गया
Aug 19, 2022, 14:00 PM IST
सोशल मीडिया पर बिल्ली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वो पानी पीने की कोशिश करती दिखाई दे रही है. कोशिश का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि बिल्ली नल के बिल्कुल पास है, पानी की धार भी गिर रही है, लेकिन पानी को पीने की बजाय वो पानी वाले पाइप पर जीप लपलपाती दिखाई दे रही है. काफी देर तक वो ऐसा ही करती नजर आईं.