बिल्ली ने कुत्ते को मारा थप्पड़ , इस हरकत से हुई परेशान
Jun 01, 2022, 19:00 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता बाथरूम में टब में रखे पानी के साथ खेल रहा है. कुत्ता जोर-जोर से पानी में पैर मार रहा है और पानी को इधर-उधर गिरा रहा है. इससे पानी की बर्बादी भी हो रही है. इसी को देख बाथरूम में बिल्ली की एंट्री होती है. बिल्ली गुस्से में आती है और कुत्ते को जोरदार तमाचा लगाती है.