नखरे दिखाने वाली किटी का वीडियो वायरल, अटेंशन के लिए कुछ भी कर देगी बिल्ली
Jul 14, 2022, 20:40 PM IST
वीडियो में एक क्यूट किटी ज़मीन पर पीठ के बल लेटी हुई दिखाई दी और नज़रें सीधा मालकिन की ओर. दरअसल बिल्ली रानी को अपने पेट पर खुजली के साथ-साथ मालकिन के हाथ की मालिश चाहिए थी, जिसके लिए वो जिद में आकर पैरो के पास ही पसर गई.