शेयरिंग और केयरिंग करती दिखीं दो बिल्लियां, लाखों लोगों को भा गयी
Sep 18, 2022, 18:50 PM IST
दो बिल्लियां आपस में मिल बांटकर खाना खा रही हैं. खाने का एक ही बर्तन है जिसे बारी बारी से बिल्लियाँ एक दूसरे की तरफ खिसकाती दिखीं. पहले एक थोड़ा सा खाना खाती फिर बर्तन दूसरी बिल्ली की तरफ दे देती, और जब दूसरी बिल्ली थोड़ा सा पेट भर लेती तो खाना पहली बिल्ली की तरफ सरकार देती. ये मिल बांटकर खाने का सिलसिला इतनी शांति से चल रहा था कि देखने वाले अचरज में पड़ गए.