CBSE 10th Results: 3 साल की उम्र में एसिड अटैक ने छीन ली आंखें, अब किया CBSE 10th Top, IAS बनने का है Aim
May 14, 2023, 19:35 PM IST
Haryana के Hisar के गांव Budhana की रहने वाली Acid Servicer Girl 'काफी' की आंखों की रोशनी चली गई. फिर भी वो हार नहीं मानी और दसवीं कक्षा में स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है. आइए इस वीडियो में जानते हैं क्या है 'काफी' के एसिड अटैक और जज्बे की पूरी कहानी.