CCTV Video: Mumbai में Audi से टच हुई गाड़ी तो Cab Driver पर पहले बरसाए थप्पड़, फिर उठाकर पटका दिया
CCTV Video: Mumbai के घाटकोपर इलाके हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें Ola Cab Driver की एक शख्स ने बर्बरता से पिटाई कर दी. कैब ड्राइवर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी गाड़ी आगे चल रही Luxury Audi Car से टच हो गई थी. गुस्से में शख्स ने पहले तो कैब ड्राइवर पर थप्पड़ बरसाए फिर उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया. ये पूरी वारदात वहां लगे CCTV में भी कैद हो गई. ये वीडियो अब खूब वायरल भी हो रहा है.