जब टोल पर Thar करने लगी `डांस`, भयानक CCTV वायरल
Dec 01, 2022, 23:05 PM IST
हादसे का ये सीसीटीवी राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा थार गाड़ी को पीछे से टक्कर लगी, जिससे ड्राइवर का गाड़ी पर से कंट्रोल छूट गया. रेलिंग से टकराने के बाद महिंद्रा थार गोल-गोल घूमती रही. उसके टायर तक टूटकर निकल आए. इतने गंभीर हादसे के बाद भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ