ट्रक पर `चेन एक्सकावेटर` को लोड करते वक्त हुआ हादसा, देखें गजब वीडियो!
Jun 26, 2022, 14:30 PM IST
कुछ निर्माण कर्मी, रिहायशी इलाके के एक घर से खनन का काम खत्म करके अपने 'चेन एक्सकावेटर' को लोड करके वापस ले जा रहे होते हैं. ट्रक को स्पीड ब्रेक पर लगाकर आगे के टायर्स को लकड़ी के सहारे रोका हुआ था. एक्सकावेटर के भारी-भरकम वजन के चलते और गलत तरीके से लोड करने के चलते टायर्स के आगे लगे लकड़ी पर से ट्रक स्पीड ब्रेक का लॉक तोड़ते हुए सीधा आगे बढ़ जाता है. खनन मशीन में बैठा शख्स और ट्रक में खड़ा व्यक्ति इससे पहले के कुछ समझ या कर पाते, बहुत देर हो चुकी होती है.