Navaratri Day 5: नवरात्रि के पांचवे दिन Maa Skandamata को लगाएं इन चीज का भोग | Chaitra Navratri 2023
Mar 26, 2023, 11:35 AM IST
Chaitra Navratri 2023: आज चैत्र का पांचवा दिन है. आज के दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा (Maa Skandamata Puja) की जाती है.देवी स्कंदमाता कार्तिकेय यानी स्कंद कुमार की माता हैं, इसलिए इन्हें स्कंदमाता नाम दिया गया है. जानें किस विधि से मां की पूजा अर्चना करने पर मिलेगा लाभ. माता को आज किस चीज का लगाएं भोग.