Chameleon Slow Motion Video: इतनी लंबी जीभ! दूर बैठे शिकारी का गिरगिट ने ऐसे किया शिकार, Slow Motion वीडियो वायरल
Chameleon Hunted Slow Motion Video: इस धरती पर अनेकों प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं जिनकी शारीरिक बनावट शिकार करने का तरीका भी एकदम अलग रहता है. इन्हीं जीवों में एक है गिरगिट, गिरगिट को आपने रंग बदलते देखा होगा आज शिकार करते भी देख लीजिए. गिरगिट का एक स्लो मोशन शिकार करते वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गिरगिट पहले शिकार को एकटक देखता है और फिर लंबी जीभ से उसे खींच लेता है.