Champai Soren ने बताया क्यों JMM छोड़ BJP के आए साथ
Jharkhand के EX Chief Minister और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता Champai Soren ने JMM का साथ छोड़कर BJP में शामिल होने का फैसला किया लेकिन इससे पहले वो भावुक भी नजर आए. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो JMM का साथ छोड़ने के लिए क्यों मजबूर हुए.