Chandipura Virus: गुजरात में बच्चों पर तेजी से अटैक कर रहा ये चांदीपुरा वायरस कितना खतरनाक?
Chandipura Virus: कुछ साल पहले दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया था. वहीं अब चांदीपुरा नाम के एक नए वायरस ने देश में दस्तक दी है जो बच्चों को तेजी से अपना शिकार बना रहा है. आइये जानते हैं इस वायरस के कारण और बचाव.