Chandryaan 3 Landing Update: Moon पर पहुंचते ही Rover Pragyan ने शुरू किया काम, ISRO ने ट्वीट कर दिया बड़ा Update
Chandryaan 3 Landing Update: चंद्रयान 3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग के बाद देशभर में जश्न का माहौल है...मंदिर से लेकर सड़क तक देश से लेकर विदेश तक हर तरफ बस चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग की चर्चा हो रही है हो भी क्यों ना भारत ही दुनिया को बताएगा कि चंद्रमा के दक्षिण हिस्से मेंक्या है...