PM Modi In ISRO Headquarter: Chandrayaan 3 Mission में शामिल ISRO Scientists से मिले PM, किया Salute
PM Modi Bengaluru Visit: PM मोदी शनिवार सुबह इसरो के हेड ऑफिस पहुंचे और चंद्रयान-3 की सफलता के लिए ISRO के सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी. इस बीच पीएम ने कहा कि मैंने तय किया था कि भारत पहुंचने के बाद पहले बेंगलुरु जाऊंगा. वैज्ञानिकों से मिलकर पीएम मोदी भावुक हो उठे.