बड़े आराम से थाने के अंदर टहलता दिखा तेंदुआ, जिसने भी वीडियो देखा वो हैरान ही रह गया
Sep 12, 2022, 14:25 PM IST
एक वीडियो सामने आया है, इसमें आपको एक तेंदुआ थाने के बाहर टहलता दिखेगा. जी हां, तेंदुआ पुलिस स्टेशन के बाहर बड़ी ही मस्ती से घूमता दिखता है. जिसने भी इसका वीडियो देखा वो हैरान ही रह गया.