कुत्ते के दांतों को साफ करते हुए चूजे का वीडियो हुआ वायरल
Jun 14, 2022, 16:40 PM IST
डिजिटल आर्टिस्ट लीयो ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में एक चूजा कुत्ते के साथ मस्ती कर रहा होता है कि तभी कुत्ता चूजे को अपने मुंह में दबा लेता है. डिजिटल आर्ट के इस्तेमाल से लीयो ने इस वीडियो को ऐसा बनाया है कि जैसे चूजा कुत्ते के दांतों को ब्रश कर रहा हो.