Chikki Chaat Video Viral: चिक्की में हरी चटनी सेव डाल बना डाला चाट, लोग बोले RIP चिक्की
Chikki Viral Video: सोशल मीडिया में खाने पीने के कई वीडियो आपने देखे होंगे. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी बोलेंगे 'जस्टिस फॉर चिक्की'. दरअसल वायरल वीडियो में एक दुकानदार चिक्की में हरी चटनी सेव डालकर 'चिक्की चाट' बना रहा है. ये वीडियो देख सोशल मीडिया में लोग दुकानदार पर गुस्सा हो रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.