पी ले, पी ले गाने पर बच्चे का डांस देख बाराती झूम उठा, वीडियो वायरल
Nov 05, 2022, 10:50 AM IST
पी ले, पी ले गाने पर एक बच्चा अपने सर पर ग्लास में पानी रखकर शानदार डांस कर रहा है. इस डांस को देखकर वहां मौजूद लोग भी डांस करने में जुट जाते हैं. हालांकि डांस के अंत में कुछ ऐसा होता है कि जिसे दखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.