जिराफ को खाना खिलाने के दौरान बच्चा भी हवा में झूल जाता है
Aug 14, 2022, 17:55 PM IST
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जिराफ के मुंह में बच्चा खाना डालकर उसे थामे रखते है. अचानक ही जिराफ खाने को खीच लेता है और उसके साथ ही बच्चा भी हवा में झूल जाता है. तुरंत बच्चे के माता-पिता उसे पकड़ते हैं और जोर से नीचे खींचने का प्रयास करते हैं.