हम ही नहीं जानवर भी वक्त के साथ एडवांस हो रहे, बचपन के कौवे की कहानी का नया अध्याय
Aug 23, 2022, 13:50 PM IST
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौए के सामने प्लास्टिक की बोतल में पानी रखा हुआ है. पानी की बोतल के बगल में ही कुछ छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़े भी पड़े हैं. बोतल में पानी आधे से ज्यादा है, लेकिन कौए की चोंच तक नहीं पहुंचता. वो चाहता तो आसानी से इन पत्थरों को बोतल में डालकर पानी पी सकता था.