चिंपैंजी ढेर सारे संतरों का ये क्या कर रहा, सिर पकड़ लेंगे आप!
Jul 09, 2022, 13:15 PM IST
वीडियो में एक चिंपैंजी ने एक साथ ढेर सारे संतरे पकड़े हुए है. हाथों में जगह कम पड़ गई तो उसने कुछ संतरे मुंह में एक-एक अपने पैर के पंजों में भी फंसा लिए और ऐसे ही आगे बढ़ने लगा. वीडियो देख लोग सोच में पड़ गए आखिर ये करना क्या चाहता है.