Rajiv Gandhi Foundation को funding करता है China
Jun 25, 2020, 22:45 PM IST
India और China के बीच चल रहे विवाद पर Congress की ओर से जो बयानबाजी की जा रही है उससे पूरा देश आक्रोशित है. लोग कहने को मजबूर हैं कि Congress और China में गहरा संबंध है. अब China के साथ Congress के सम्बंधों का खुलासा हो गया है. Narendra Modi सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक कानून मंत्री Ravi Shankar Prasad ने कहा कि Rajiv Gandhi Foundation को चीन ने पैसे दिए हैं और वर्षों से चीन फंडिंग कर रहा है.