China ने नेपाल को दिया था पोखरा एयरपोर्ट का तोहफा,महज 2 हफ्ते में 72 लोगों की चली गई जान!
Jan 16, 2023, 17:50 PM IST
15 जनवरी को नेपाल के पोखरा के पास एक भयानक विमान हादसा हो गया, जिसके बाद चीन एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय एक घरेलू उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हवाई अड्डे का दो हफ्ते पहले ही उद्घाटन हुआ था.यह हवाई अड्डा "चीन-नेपाल BRI सहयोग की प्रमुख परियोजना"है, बता दे, विमान हादसे में विमान में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई.