China respiratory illness: चीन लाया नई बीमारी,अमेरिका में भी हो गया अटैक, भारत कितना तैयार?
कोरोना के बाद चीन में अब एक और रहस्यमयी बीमारी के कारण डर का माहौल है.चीन में रहस्यमयी निमोनिया का अचानक प्रकोप देखने को मिल रहा है। कोरोना की तरह ये बीमारी भी तेजी से फैल गई है.इस बीमारी का असर सबसे ज्यादा बच्चों पर देखने को मिल रहा है.चीन के कई अस्पताल निमोनिया से पीड़ित बच्चों से भरे हुए हैं.