Chinese Kali Temple: मां के इस मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ता है चाऊमीन- मोमोस, जानें मान्यता
नेहा सिंह Mon, 18 Dec 2023-6:46 pm,
Kolkata Chinese Kali Temple: भारत अपने रहस्यमयी मंदिरों के विश्व प्रसिद्ध है. यहां कई ऐसे मंदिर हैं जहां अजीबोगरीब चढ़ावा चढ़ाया जाता है. दरअसल भगवान को प्रसन्न करने के लिए भक्त उन्हें अपनी श्रद्धानुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं आपने ज्यादातर मंदिरों में मिठाईयां, फूल या पकवान प्रसाद के रूप में चढ़ता देखा होगा लेकिन जरा सोचिए आप मंदिर जाएं और वहां चाऊमीन मोमोस से भरी थाली मां को प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाए जी हां कोलकाता के चाइनीज काली मंदिर में माता को यहां चीनी लोग अपनी संस्कृति के अनुसार भोग चढ़ाते हैं और भक्तों को बांटते हैं.