Sambhal हिंसा पर क्या कह रहे हैं BJP सांसद जगदंबिका पाल?
Nov 25, 2024, 18:39 PM IST
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "...जब उनके(विपक्ष) पक्ष में परिणाम आते हैं तो वो कुछ नहीं बोलते लेकिन जब उनके पक्ष में परिणाम नहीं आते तो EVM हैक हो जाती है। उनको आत्ममंथन करने की जरूरत है...जनता इस बात को समझ रही है कि आज देश का नेतृत्व कोई मजबूती से कर सकता है, अगर कोई देश को आगे ले जा सकता है, तो प्रधानमंत्री मोदी की सोच वाली सरकार ही देश को आगे ले जा सकती है..."