गाड़ी ना हटाने पर ये भी हो सकता है, हैरान हो जाएंगे!
Aug 02, 2022, 23:25 PM IST
इस वायरल वीडियो में देखिए कैसे दो गाड़ी सवारों के बीच लड़ाई हो रही है. दरअसल पिछली कार वाला शख्स आगे वाली कार सवार से हटने को कह रहा था जिसका विरोध करते हुए एक स्टिक के साथ आगे खड़ी कार में बैठा शख्स बाहर आता है पिछली कार सवार की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर देता है. ये देखकर दूसरी कार में बैठा शख्स बाहर निकला और एक ही पंच में स्टिक लिए शख्स को धराशायी कर दिया, लेकिन उसी दौरान पिटे शख्स का एक और साथी कार से बाहर निकलकर पिछली कार के शख्स पर हमला करता है लेकिन वो भी नाकाम हो जाता है.