Donkey Viral Video: लोमड़ी जितना चालाक निकला गधा, गधे की चालाकी देख लोगों ने किया सैल्यूट
Donkey Viral Video: सोशल मीडिया में गधे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गधे ने रास्ता पार करने के लिए ऐसी चालाकी दिखाई जिसे देख आप गधे की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वायरल वीडियो में एक एक करके कई गधे एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए रास्ते में लगी बल्ली को ऊपर से फांदकर जाते दिखाई दे रहे हैं.तभी एक गधे ने चालाकी दिखाते हुए मुंह से बल्ली ही हटा दी. इस गधे को देख लोग बोले ये तो लोमड़ी से भी तेज निकला.