जब मिल बैठे Nitish Kumar, Rahul Gandhi और Tejashwi Yadav Mallikarjun, जानें क्या है मायने | Kharge
Apr 12, 2023, 18:25 PM IST
Bihar के CM Nitish Kumar ने Congress President Mallikarjun Kharge से Delhi स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. उनके साथ Bihar Deputy CM भी थे. बैठक में Congress के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi भी मौजूद रहे. और इस मुलाकात के पीछे मकसद क्या था खुद खड़गे से लेकर नीतीश और राहुल ने बताया है. देखें Video.