Lok sabha Election 2024: मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए याद दिलाया इतिहास, बोले- देश नहीं भूला इमरजेंसी
Lok sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट 'बीजेपी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनना चाहती है' पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'इससे बड़ा सफेद झूठ और कोई नहीं हो सकता है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और INDI गठबंधन से जुड़े हुए जो दल हैं, उनके इतिहास के बारे में भी हर व्यक्ति जानता है. कांग्रेस का इतिहास बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान का गला घोंटने का रहा है. 1950 में देश का संविधान लागू हुआ और कांग्रेस ने लगातार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रौंदा...और संविधान को अपने तरीके से इस्तेमाल करने का लगातार प्रयास किया. देश की जनता इमरजेंसी को आज भी नहीं भूली है. यह भी देश के संविधान का गला घोंटने जैसा था.'