CM Yogi का जोरदार भाषण, बोले `Congress-SP ने देश की कीमत पर की राजनीति`

अर्पना दुबे Sep 01, 2024, 18:45 PM IST

UP CM Yogi Adityanath रविवार को Varanasi दौरे पर आए. जहां सबसे पहले उन्होंने Kashi Vishwanath Temple और Kal Bhairaw Temple की पूजा- अर्चना की उसके बाद उन्होने भाजपा सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए Congress और Samajwadi Party पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी इन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link