UP Police Exam: सीएम योगी के पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त के फैसले पर पल्लवी पटेल का हमला
UP Police Exam: योगी सरकार ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 और 18 February को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त (UP Police Exam Cancelled) कर दिया है और 6 Month के अंदिर फिर से परीक्षा कराने (UP Police Re-Exam) के आदेश दिए हैं. वहीं, अब योगी सरकार के फैसले पर विपक्षी हमलावर हो गए हैं. समाजवादी पार्टी की नेता Pallavi Patel की प्रतीक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, "यह निर्णय अधूरा है... जिस तरह से यह सरकार हर भर्ती में इस देश की जनता के साथ धोखा करती आ रही है उससे 6 महीने की अवधि पर विश्वास नहीं किया जा सकता..." देखिए वीडियो