CM YOGI Meet Girl: संजीव जीवा पर हमले में घायल बच्ची से मिले CM Yogi, हुए Emotional
CM YOGI Meet Girl: उत्तर प्रदेश की लखनऊ कोर्ट में फायरिंग के दौरान घायल दो साल की बच्ची लक्ष्मी से मिलने योगी आदित्यनाथ गुरुवार को ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. योगी ने यहां बच्ची का हालचाल जाना और उसके परिवार से मुलाकात भी की.जाने से पहले सीएम ने उसे चॉकलेट भी दी.