कोच ने बदतमीज को सिखाया जिंदगी भर का सबक!
Jul 03, 2022, 19:45 PM IST
एक अनजान शख्स न जाने क्यों एक कोच के घर पर दस्तक देता है और कोच के परिवार के सामने बदसलूकी करने लगता है. कोच की पत्नी सुरक्षा कारणों के चलते वीडियो बनाने लगती है, जिसमें आप ये देख सकते हैं कि कैसे कोच बार-बार उस आदमी से जाने के लिए कहता है. अपनी बच्ची को रोता हुआ सुनकर कोच शख्स को बेहूदगी की हद पार ना करने की हिदायत देता है मगर अंजान शख्स इस चेतावनी को भी नजरअंदाज कर देता है. बस इसके बाद कोच अपना आपा खो देता है और बदतमीजी कर रहे शख्स को कसकर एक मुक्का जड़ देता है. बदसलूकी कर रहा शख्स वहीं गेट के बाहर बेहोश होकर गिर जाता है, कोच घर से बाहर निकलते हुए मार खाकर पड़े शख्स पर लात बरसाने लगता है.