पुराने जमाने में कोका कोला को एक खास चीज़ के साथ सर्व किया जाता था, वीडियो देख जाने
Aug 23, 2022, 13:50 PM IST
वीडियो में पहले ग्लास के अंदर कोका कोला के कुछ पंप डाले जाते हैं और फिर इसमें सोडा वॉटर मिलाकर इसे चलाया जाता है. ग्राहक को देने से पहले इसके ऊपर एक स्कूप वनीला आइसक्रीम की डाली जाती है.