Pakistan में अचानक क्यों हो गई 36 बच्चों की मौत, स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं पर भी लगा प्रतिबंध!
भीषण सर्दी की वजह से पाकिस्तान में 36 बच्चों की जान चली गई. सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में सुबह के समय होने वाली प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठंड के मौसम के कारण पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में निमोनिया से बीते हफ्ते कम से कम 36 बच्चों की मौत हो गई है. इसे देखते हुए स्कूलों में सुबह होने वाली प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है.