कलर्स ऑफ इंडिया: जब बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार नौशाद का ऑफर ठुकरा दिया उस्ताद इकबाल खान ने
Feb 11, 2019, 09:14 AM IST
18वीं शताब्दी में मियां अचपल ने खयाल गायकी को खास तवज़्ज़ो दी. मियां अचपल जो आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फर के दरबारी गायक थे और उनके संगीत गुरु भी. इस खानदान को दिल्ली घराना का नाम इसी दौर में मिला. आज भी दिल्ली घराने में संगीत की तालीम की शुरुआत उन्हीं की बंदिश से होती है.
देखिए, कलर्स ऑफ इंडिया में कहानी दिल्ली घराने की