Raha First Look: राहा को देख क्या बोलीं भारती, पैप्स के सवाल पर दिया ये जवाब
Comedian Bharti Singh On Raha: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी बेटी की पहली झलक क्रिसमस के दुनिया के सामने दिखाई. जिसके बाद हर जगह बस राहा के क्यूटनेस की ही चर्चा हो रही है. वहीं अपने फनी अंदाज और शानदार पंचलाइन के लिए जानी जाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है उन्होंने राहा को दुआएं दी हैं और क्या कुछ कहा सुनें.