कृष्णा अभिषेक ने राजीव ठाकुर को जड़ा थप्पड़, वजह जान आप भी हैरान रह जाएंगे
Nov 20, 2022, 12:15 PM IST
वीडियो में आप कृष्णा को 'दिल तो खोया है यहीं पे कहीं पे' गाने पर एक्ट करते हुए देख सकते हैं. इसके बाद जब गाने की लाइन्स 'तू जरा बता' आती है तो वे राजीव के पास जाकर पूछते हैं, जिस पर कॉमेडियन इशारे में कहते हैं कि, 'मुझे नहीं पता'. फिर क्या था! इसके बाद कृष्णा राजीव के इस जवाब को सुन उन्हें चांटा मारने की एक्टिंग करते हैं.