Raghav Juyal: कॉमेडियन राघव जुयाल पहुंचे देहरादून, झरने में नहाते हुए बोले- प्लीज मत गंदगी करो
Raghav Juyal Video: डांसर और कॉमेडियन राघव जुयाल का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जहां वह देहरादून के झरने पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झरनों से कूड़ा बीनकर फैंस को वीडियो शेयर कर नसीहत दे रहे हैं. उन्होंने लिखा कि टूटी हुई बीयर बोतल, प्लास्टिक की बोतल हमें अब देहरादून में पॉल्यूशन पुलिस की जरूरत है अब बहुत हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा- प्लीज कूड़ा न फेंके. देखिए वीडियो