Raju Srivastav Wife: राजू श्रीवास्तव के निधन पर टूट गईं पत्नी शिखा, खुद को संभालते हुए बताई दिल की बात
Sep 21, 2022, 21:25 PM IST
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी शिखा बेहद टूट गईं हैं. शिखा कहती हैं कि वो रात-दिन आस लगाए थीं कि उनका हमसफर यह लड़ाई लड़कर जल्द ही उनके पास लौट आएगा. Shikha Srivastav ने किसी तरह खुद को संभालते हुए हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा, 'मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं। मैं अभी क्या ही कह सकती हूं?