कार ड्राइवर की हरकत पर हंस रहा सोशल मीडिया, वजह है मजेदार!
Jul 06, 2022, 19:35 PM IST
बारिश के चलते कनवर्जेंट हाईवे के कंक्रीट रोड पर फिसलन हो रही थी. सारी गाड़ियां धीरे-धीरे अपने रास्ते पर ट्रैफिक जाम के चलते जैसे रेंग रही थीं. इनमें से एक कमर्शियल कार ड्राइवर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में चलाने की कोशिश करता है. पानी के कारण हो रही फिसलन की वजह से शख्स की गाड़ी रत्ती भर भी तेज नहीं चल पाती, उल्टा सड़क पर गाड़ी के टायर घिस जाते हैं. एक शख्स पीछे से अपनी कार में आते हुए सामने वाले ड्राइवर को प्रोत्साहित करता हुआ भी सुनाई देता है.