कंक्रीट कंटेनर ढहाते वक्त हादसा, ड्राइवर की हालत हुई वायरल!
Jul 15, 2022, 22:35 PM IST
एक डेमोलिशन टीम रिहायशी इलाके से दूर बने एक विशालकाय कंक्रीट कंटेनर को ढहाने आई हुई थी. 'चेन हो एक्सकैवेटर' का ड्राइवर नींव से सटे हिस्से को संभलकर तोड़ रहा था ये सोचकर कि कंटेनर उसकी बाजू में गिरेगा, मगर गलत जगह एक्सकैवेटर चलाने की वजह से कंक्रीट की बनी हुई कंटेनर उसी के बुलडोजर पर गिर जाती है. इस हादसे में ड्राइवर को काफी गंभीर चोट लगने की खबर है.