संसद में जो कुछ हुआ वो बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है-Ashok Gehlot
Dec 20, 2024, 20:31 PM IST
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "जो कुछ कल हुआ वो बहुत बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। इतिहास में कभी भी सांसदों के किसी गुट ने दूसरे सांसदों के गुट को रोकने का काम नहीं किया... मेरा मानना है कि ये पूर्व नियोजित योजना के तहत किया गया... राहुल गांधी के रग-रग में शांति, सद्भावना, प्रेम-मोहब्बत और अशांति है... राहुल गांधी ने अपनी यात्रा से बताया कि उनके देश और देश के लोगों के प्रति क्या भाव हैं... वो कहते हैं कि उनकी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। उनके व्यक्तित्व को बिगाड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है वो देश में कभी सफल नहीं होगा..."