Rahul Gandhi US Visit: राहुल गांधी ने क्यों कहा `डर नहीं लगता...` PM Modi को लेकर कह डाली ऐसी बात
Rahul Gandhi इन दिनों अपनी तीन दिवसीय America की यात्रा पर हैं. यहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अब लोगों को भारत में डर नहीं लगता. वहीं पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘पीएम मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब खत्म हो गया है, यह सब अब इतिहास है.’