BJP और PM Modi को लेकर क्या कह रहे हैं Congress नेता Udit Raj?
Lok sabha Election 2024: कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में देश का उन्होंने विनाश किया है. 2014 के चुनाव के समय में उन्होनें कहा कि जो देश में 60 सालों में नही हुआ वो मैं 60 महीनों में करके दिखाऊंगा. 60 महीने बीतने के बाद फिर अब 2047 की बात कर रहे है. सब झुठ है अभी तक कुछ कर नही पाए हैं. देखिए वीडियो