Adani पर चर्चा से डरती है BJP, प्रियंका का सरकार पर करारा प्रहार
Dec 10, 2024, 17:35 PM IST
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "सदन नहीं चल रहा है, और सरकार जानबुझकर सदन को चला नहीं रही है या फिर वे सदन चलाने के काबिल नहीं हैं। हमारे प्रदर्शन 10:30 से 11 बजे तक होता है जैसे ही सदन शुरू होता है हम काम करने के लिए अंदर चले जाते हैं लेकिन काम हो नहीं रहा। हम जैसे ही बैठते हैं, ये कुछ शुरू कर देते हैं और फिर सदन चल ही नहीं पता। मुझे लगता है कि यह इनकी रणनीति है। वे बहस नहीं करना चाहते, वे अडानी पर चर्चा करने से डरते हैं क्योंकि सारी बातें सामने आ जाएंगी... प्रधानमंत्री सदन में आते नहीं है..."