Congress: चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, जयराम रमेश ने बताए ये तीन कारण
Congress on Arun Goel Resignation: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. गुजरात के मांडवी कच्छ में कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, 'कल अरूण गोयल ने इस्तीफा दिया इससे मेरे मन में 3 कारण आए कि क्या उनके और मुख्य चुनाव आयुक्त में मतभेद आ गए हैं? क्या उनके और मोदी सरकार में कुछ मतभेद आ गए हैं. मेरे मन ये भी आया कि अभी-अभी कोलकाता हाई कोर्ट के जज इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. क्या इन्होंने भी भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया है. अगले कुछ दिन में स्पष्टीकरण तो आएगा लेकिन मेरे मन में ये सवाल उठे. दोनों सवाल हमारे लोकतंत्र को कमजोर करता है. ये लोकतंत्र पर एक आक्रमण है'.