Gandhi Jayanti पर विवाद में आए Karnatka CM Siddaramaiah, हाथ में तिरंगा लिए कार्यकर्ता ने उतारे जूते
Karnatka CM Siddaramaiah मुदा मामला से निकलने से पहले फिर विवादों में घिर गए है.सोशल मीडिया पर सीएम सिद्धारमैया का जूते उतारने का एक Video Viral हो रहा है. इस वीडियो में एक Congress Worker सीएम सिद्धारमैया के जूते उतार रहा है और उसने अपने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पकड़ा है.